होम / High Alert: पठानकोट में घुसे हथियारबंद संदिग्ध, परिवार को बनाया बंधक

High Alert: पठानकोट में घुसे हथियारबंद संदिग्ध, परिवार को बनाया बंधक

• LAST UPDATED : June 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), High Alert: पंजाब के पठानकोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, पठानकोट में एक बार फिर आतंकियों ने दहशत फैला दी है। इलाके में इस घटना के बाद काफी सनसनी फ़ैल चुकी है। जानकरी के मुताबिक इस मामले के बाद सरकार ने गुरदासपुर और पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है, जब कुछ आतंकवादी पठानकोट के एक गांव में घुस आए। घुसपैठ मौका देख कर गांव की कोट पटियां में देर रात लगभग साढ़े नौ बजे दो हथियारबंद संदिग्ध दबे पाऊँ एक फार्म हाउस में घुसे और वहां मौजूद एक परिवार को बंधक बना लिया, इतना ही नहीं संदिग्धों ने बंदूक की नोक पर उन्होंने ग्रामीणों से खाना बनवाया। घुसपैठों के बारे में जानकरी अभी भी जुटाई जा रही है। इस बात की अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है की संदिग्ध कहा से आए और क्यों आये।

Read More: J&K Army Camp: सांबा आर्मी कैंप में बड़ा हादसा, ग्रेनेड फटने से जवान गंभीर रूप से घायल

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बंधक बनाए गए परिवार से जबरन खाना बनवा के खाना खाने के बाद वे वहां से आगे पठानकोर्ट की तरफ बढ़ गए। आतंकवादी एक सुनसान इलाके से होते हुए गांव में पहुंचे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। घटना के बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों और मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।

Read More: J&K Encounter: गंडोह में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox