India News HP (इंडिया न्यूज़), रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में नशा तस्करी के मामले काफी सामने आ रहे हैं। भांग, चिट्टा, चरस और अफीम की तस्करी लगातार प्रदेश के इलाकों में की जा रही है। अब बात ये है कि ये सब नशे से पहाड़ों की जवानी बर्बाद होने लगी है।
रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में नशा तस्करी के मामले काफी सामने आ रहे हैं। भांग, चिट्टा, चरस और अफीम की तस्करी लगातार प्रदेश के इलाकों में की जा रही है। अब बात ये है कि ये सब नशे से पहाड़ों की जवानी बर्बाद होने लगी है। इस मामले में पुलिस ने सिरमौर जिले में एक घर पर रेड डालकर नशे से की गई काली कमाई पकड़ी है। पुलिस ने घर से करीब 59 लाख 10 हजार रुपये कैश पकड़ा है। लेकिन आरोपी पुलिस की रेड से पहले ही घर फरार हो गया था और उसके घर पर सिर्फ उसकी पत्नी मौजूद थी। वहीं पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल के साहिब शहर का यह मामला है। पुलिस को वार्ड नंबर-10 के देवीनगर में एक घर में नशे का कारोबार करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को घर रेड मारी। मगर घर का मालिक संजय कुमार पुलिस के वह पहुंचने से पहले ही घर से फरार हो गया था। मगर जांच के दौरान पुलिस काफी हैरान रह गई। घर के बैडरूम में काफी शातिर तरीके से आरोपी ने एक अलमारी बना कर रखी हुई थी और उसमें तक़रीबन 59 लाख 10 हजार रुपये कैश छुपाया हुआ था।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा