होम / Punjab Crime: जमीनी विवाद पर बेटे के सामने पिता की हुई हत्या, जानें मामला

Punjab Crime: जमीनी विवाद पर बेटे के सामने पिता की हुई हत्या, जानें मामला

• LAST UPDATED : July 25, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Punjab Crime: पंजाब के रायकोट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जमीनी विवाद पर एक पिता को उनके बेटे के सामने से बेरहमी से मार दिया गया। दो बदमाशों ने किसान कमलजीत सिंह बल्लू (55) की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। जमीन सौदेबाजी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बुजर्ग किसान को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार है। यह घटना रायकोट के बसरांव का बताया गया है। आरोपी की पहचान हरनेक सिंह के रूप में हुई है, हरनेक सिंह ने अपने नौकर के साथ मिलकर इस घटने को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक किसान की हत्या उसके बेटे और भतीजे के सामने कर दी गई।

Read More: Fraud Case: 5 बैंक कर्मचारियों की गिरफ्तारी, मृत व्यक्ती के नाम पर कराया लोन पास

जानें पूरा मामला

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस लग गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। किसान के शव को खून से लथपथ पाया गया। आरोपियों ने हत्या अपने ही खेत में की और भाग गए। आरोपी हरनेक सिंह सेखों की नजर कमलजीत सिंह बल्लू की बड़ीा और महंगी जमीन पर थी, जो वह खरीदना चाहता था पर बल्लू अपनी जमीन बेचने को तैयार नहीं था। इस मामले में कई वाद-विवाद हुए जिसके आरोपियों ने यह बड़ा कदम उठाते हुए बल्लू की हत्या कर दी। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Read More: Hamirpur News: दुकानदार की बेटी ने किया सपना पूरा, बनी भारतीय सेना में लैंफ्टिनैंट

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox