होम / Punjab Crime News: पंजाब पुलिस और AGTF की बड़ी कार्रवाई, 3 गुर्गे किए गिरफ्तार

Punjab Crime News: पंजाब पुलिस और AGTF की बड़ी कार्रवाई, 3 गुर्गे किए गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Punjab Crime News: पंजाब पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों ने मिलकर कनाडा में छिपे लखबीर सिंह लंडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के 3 गुर्गों को धर-दबोचा है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स से गिरफ्तारी की पुष्टी की है। आरोपियों की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जें से 2 पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।

DGP गौरव यादव ने दी जानकारी 

DGP गौरव यादव ने जानकारी दी है कि, शुरूआती जांच में पता चला है कि, आरोपी अपने विदेश में बैठे मालिक के इशारों पर अपराधियक गतिविधियां करते थे। ये सभी आरोपी पहले भी कई अपराध कर चुके है।

आरोपी जोबनजीत सिंह के ऊपर यूएपीए, आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट और आईटी एक्ट के मामले दर्ज है। वहीं आरोपी बिक्रमजीत सिंह के ऊपर 307 आईपीसी के एक से अधिक मामले दर्ज है। दोनों अपराधी कई अपराधों को अंजाम दे चुके है।

DGP ने कहा कि, सीएम भगवंत मान के निर्देश के अनुसार संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आरोपियों को कहा से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ जारी

पंजाब पुलिस ने जिस आरोपी कुलविंदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके बारे में कुछ नहीं पता चला है। पहले इसने किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया ना नहीं । फिलहाल पुलिस की ओर से सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि आगे भी इस मामले में और खुलासे हो सकते है।

Also Read: Rose Day 2024: इस तरह करें रोज डे पर अपने पार्टनर को विश, मैसेज देख आएगा प्यार

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox