होम / Punjab News: चुनाव के दौरान पंजाब में BSF ने मार गिराए 60 पाकिस्तानी ड्रोन, ड्रग्स की भी खेप बरामद

Punjab News: चुनाव के दौरान पंजाब में BSF ने मार गिराए 60 पाकिस्तानी ड्रोन, ड्रग्स की भी खेप बरामद

• LAST UPDATED : June 1, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Punjab News: पंजाब में लोकसभा चुनावों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान सीमा से आने वाले ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए BSF ने पिछले 83 दिनों में कुल 60 ड्रोन मार गिराए या बरामद किए। इनमें से दो चीन निर्मित ड्रोन भी शामिल हैं।

पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन्स

BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 16 मार्च से लेकर अब तक पंजाब और राजस्थान सीमा से करीब 60 ड्रोन बरामद किए गए या गिराए गए। इनमें सबसे ज्यादा संख्या पंजाब सीमा से मिली। कुछ ड्रोन राजस्थान फ्रंट से भी रोके गए।

अवैध गतिविधियों के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल

विशेष रूप से चुनाव की आचार संहिता के दौरान पाकिस्तान से भेजे गए इन ड्रोनों का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। तरनतारन जिले के सीबी चंद और कलसियान गांवों में खेतों से दो चीनी ड्रोन और ड्रग्स (मेथैम्फेटामाइन) की खेप बरामद की गई।

BSF सतर्क (Punjab News)

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की सतर्कता बढ़ा दी गई है। पंजाब में 553 किमी लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है। ऐसे में चुनावी मौसम में घुसपैठ और तस्करी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सुरक्षा एजेंसी तैनात

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क रहना पड़ा। आगामी समय में भी सीमा पर गश्त बढ़ाई जाएगी।

Also Read:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox