होम / Dharamshala: दलाई लामा देंगे 54 किलोमीटर दूर प्रवचन, सिक्किम के अनुगामियों पढ़ाएंगे बौद्ध धर्म का पाठ

Dharamshala: दलाई लामा देंगे 54 किलोमीटर दूर प्रवचन, सिक्किम के अनुगामियों पढ़ाएंगे बौद्ध धर्म का पाठ

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala, Himachal:  भारत और चीन के बीच हो रहे सीमा विवाद के चलते बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा चीन की सरहद से 54 किमी दूर सिक्किम की राजधानी गंगटोक में अनुगामियों को प्रवचन देंगे। दलाईलामा सिक्किम के लोंगो को गंगटोक से 54 किमी दूर चीन की सीमा पर स्थित नाथुला दर्रा से बौद्ध धर्म का पाठ पढ़ाएगे।

कूटनीतिक रूप से इस दौरे की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि दलाईलामा 13 साल बाद सिक्किम के दौरे पर जा रहे हैं। इसे कूटनीतिक हलचल तेज हो गई है। बौद्ध धर्मगुरु के सिक्किम दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दलाईलामा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में 11 अक्तूबर को सुबह धर्मगुरु आचार्य ज्ञालसे थोकमे संगपो रचित बोधिसत्वों के 37 अभ्यास नामक ग्रंथ पर प्रवचन देंगे।

12 अक्तूबर को देंगे गुरु पद्मसंभव पर टीचिंग

वहीं, 12 अक्तूबर को सुबह गुरु पद्मसंभव पर टीचिंग देंगे। हालांकि, सिक्किम सरकार की  सूचना के मुताबिक दलाईलामा का यहां 10 से 14 अक्तूबर तक पांच दिवसीय प्रवास है। वहीं, दलाईलामा कार्यालय की ओर से सिर्फ दो दिन का प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। शेष तीन दिन के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

अब नजर इस पर रहेगी कि 10, 13 और 14 अक्तूबर को वह अघोषित कार्यक्रमों में भाग लेंगे या विश्राम करेंगे। चूंकि, सिक्किम सरकार उनके दौरे को लेकर उत्साहित है। सीएम प्रेम सिंह तमांग अप्रैल में दलाईलामा से दिल्ली में मिले थे। इसके बाद दो दिन पहले अपनी सरकार के दस अफसरों संग धर्मशाला में दलाईलामा से उनके निवास पर मुलाकात की थी।

यह भी पढ़े- Canada Vs India: कनाडा के पीएम के बदले सुर, भारत के साथ काम करने को लेकर कही ये बातें

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox