India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के धर्मशााला जिले के कोतबाली बाजार धर्मशाला की खादी भंडार के प्रबंधक प्रमोद कुमार चौहान ने कहा खादी भंडारों में 108 दिन तक विशेष छूट प्रदेश में हिमाचल खादी मंडल की तरफ से संचालित सभी खादी भंडारों में दी जाने वाली है।
अब खादी भंडारों में 108 दिन तक छूट प्राप्त होगी। लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के चलते खादी वस्तुओं की बिक्री पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह छूट 3 अक्टूबर से शुरू होकर आगामी 108 दिन तक चलेगी। परंतु यह छूट केवल कार्य दिवस के दौरान ही मान्य रहेगी। वहीं, छुट्टी वाले दिन खरीदार इस छूठ का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
छूठ के चलते युवा भी खादी का कुर्ता सिल्वा रहे हैं। देश में खादी तथा ग्रामउद्योग के कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है। खादी वस्तुओं की बिक्री का पैसा सीधा बुनकरों तक पहुंचाया जाता है। यदि बिक्री में बढ़ोतरी होगी तो कार्य करो कुछ ज्यादा रोजगार प्राप्त होगा।
यह भी पढ़े- Shimla News: वैज्ञानिकों ने अध्ययन कर किया दावा, आलू है महंगी-रंगीन सब्जियों-फलों का बेहतरीन विकल्प