होम / Dharamshala: ओंकार नैहरिया ने कहा सीधा विधायक की तर्ज पर करें एमसी मेयर का चुनाव

Dharamshala: ओंकार नैहरिया ने कहा सीधा विधायक की तर्ज पर करें एमसी मेयर का चुनाव

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dharamshala, Himachal: नगर निगम धर्मशाला के भाजपा के मेयर ओंकार नैहरिया ने मेयर पद को लेकर नया मुद्दा छेड़ दिया है। ओंकार नैहरिया ने कहा कि हिमाचल के सभी नगर निगमों में विधायक की तर्ज पर मेयर का चुनाव सीधा होना चाहिए। आने वाले समय में हिमाचल में जब भी नगर निगम का चुनाव हो तो मेयर सीधा चुना जाना चाहिए। अगर मेयर सीधा चुना जाएगा तो इससे शहर के विकास में ज्यादा फायदा होगा। नैहरिया ने कहा कि मेयर को सीधा चुनने के लिए वह खुद मुहिम चलाएंगे। वह हिमाचल में अन्य नगर निगमों के मेयरों का भी इस मुहिम से जुड़ने के लिए समर्थन मांगेंगे। नगर निगम धर्मशाला के हाउस में वह मेयर को सीधा चुनने का प्रस्ताव लाकर प्रदेश सरकार को भेजेंगे।

नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नैहरिया द्वारा इस बात का खुलासा किया गया। नैहरिया का कहनाहै कि हिमाचल के बाकि नगर निगमों के मेयरों से वह संवाद करेंगे कि वे भी मेयर के सीधे चुनाव के लिए हाउस में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि जनता पर मेयर को थोपा जाता है। जनता ने तो पार्षद चुन कर भेजे होते हैं। उन्हें अपना मेयर चुनने का भी अधिकार होना चाहिए।  पार्षदों के चुनावों के समय मेयर के लिए भी जनता के बीच ही वोटिंग होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो  निगम के कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी। ऐसा न होने की स्थिति में मेयर पर पार्षदों सहित अन्य कई प्रकार के दबाव रहते हैं, जिसके चलते वह जनहित में लिए जाने वाले कई निर्णयों को नहीं ले पाता है।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox