होम / Ganesh Chaturthi: नाहन के हिंदू आश्रम में हुआ विध्नहर्ता गणपति बापा का स्वागत

Ganesh Chaturthi: नाहन के हिंदू आश्रम में हुआ विध्नहर्ता गणपति बापा का स्वागत

• LAST UPDATED : September 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ganesh Chaturthi, Himachal: गणेश चतुर्थी के मौके पर नाहन के हिंदू आश्रम में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विशालकाय मूर्ति को स्थापित किया गया। यहां पूरे विधि विधान और पूजा-अर्चना के साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री गणेश की पूजा की और उनका प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब रहे कि नवयुवक मंडल नाहन की ओर से शहर में भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मूर्ति स्थापना से पहले रविवार को शहर में भगवान श्री गणेश की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई।

रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन 

सोमवार को इसी उपलक्ष्य पर हिंदू आश्रम नाहन में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें 26 गणेश भक्तों ने रक्त का महादान किया। नवयुवक मंडल नाहन के प्रधान अमिल अग्रवाल उर्फ बिल्ला ने बताया कि बुधवार शाम तक हिंदू आश्रम में भगवान श्री गणेश के समक्ष भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसके बाद 21 सितंबर को सुबह 11:00 बजे भगवान श्री गणेश को विसर्जन के लिए पांवटा साहिब की यमुना नदी पर ले जाया जाएगा।मूर्ति स्थापना के अवसर पर प्रधान अमिल अग्रवाल उर्फ बिल्ला, अजय बंसल, बुद्दी बल्लव, पंकज अग्रवाल, मीना शर्मा, अनिल शर्मा उर्फ टिप्पू, लड्डू गोपाल रिंकू, संजीव कश्यप उर्फ चीना, अंशुल अग्रवाल, कमल भंडारी, प्रदीप विज समेत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- Shimla News: शिमला में कुत्तों और बंदरों से निपटने के लिए नई कमेटी का गठन, सरकार द्वारा अदालत को दी गई जानकारी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox