India News (इंडिया न्यूज़), Hamirpur, Himachal, संवाददाता जीवन कुमार: आपदा में प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इस प्रयोजन का खाका आगामी एक माह के भीतर ही तैयार कर लिया जाएगा यह बात स्वास्थ्य, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री डा. धनी राम शांडिल ने हमीरपुर परिधि गृह में पत्रकारों से कही । उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्यवाही के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं । प्रदेश में महिलाओं को 1500 सौ देने के प्रश्न को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अभी आपदा से निपटने का समय है लेकिन हम अपने वादे से भी पीछे नहीं है और इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने कार्यवाही भी शुरू कर दी है जिसके परिणाम भी शीघ्र जनता के सामने होंगे।आपदा में केंद्रीय मदद को लेकर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आश्वाशनों के सिवाए और कुछ भी नही दिया है स्थिति गंभीर है लेकिन हम शीघ्र ही इससे पार पा लेंगे। प्रदेश में बाढ़ और आपदा को लेकर मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि जब भी प्रकृति से छेड़छाड़ होगी परिणाम भी इसी तरह से भुकतने पड़ेंगे ।