होम / Hamirpur News: हिमाचल में शुरु हुआ टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर, अब घर बैठे कराए अपना मानसिक इलाज

Hamirpur News: हिमाचल में शुरु हुआ टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर, अब घर बैठे कराए अपना मानसिक इलाज

• LAST UPDATED : October 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Hamirpur News, Himachal:  अब एक फोन कॉल पर मिलेगा मानसिक विकारों की समस्या का समाधान। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश में टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर शुरू करा गया है। जिसमें टोल फ्री नंबर 1094 पर कॉल करने पर आप टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर में संपर्क कर सकते है। वहां पर उपस्थित काउंसलर तथा मनोचिकित्सक, मरीज की समस्या या बीमारी के मुताबिक उसके लिए उपचार पद्धति तथा योग आदि बताएंगे। सोलन जिले में टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर स्थापित किया गया है।

कोई भी व्यक्ति कई बार मानिसक विकारों से ग्रसित हो जाता है इसके लक्षण डिप्रेशन, एंग्जाइटी, अधिक गुस्सा, गुमसुम रहना और अकेले रहना आदि हैं। ऐसे में कई बार व्यक्ति अस्पतालों की तरफ नहीं जाते। ऐसे में प्रदेश में पहला टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर शुरू किया गया हैग्यजहां पर कोई व्यक्ति फोन से भी काउंसलरों और मनोचिकित्सकों की सहायता ले सकता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और डॉ. राकेश ने कहा कि टेली मानस हेल्थ केयर सेंटर सोलन जिला में स्थापित है। यहां टॉल फ्री नंबर 1094 नंबर पर कॉल करके मानसिक समस्या का हल प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़े- Mata Vaishno Devi: नवरात्रि के पहले तीन दिन मां वैष्णों के…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox