India News HP (इंडिया न्यूज़), ED Raid: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें कांग्रेस एमएलए के आलीशान कोठी पर ED ने रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस एमएलए राव दान सिंह के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान ED ने विधायक के साथ-साथ गई और व्यवसाईयों के भी ठिकानों पर छापेमारी की। इस रेड की तैयारी कुछ समय पहले से ही शुरू हो चुकी थी। ED के इस कदम से इलाके में हड़कंप मच गया है। कांग्रेस एमएलए राव दान सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह होंडा के करीबी माने जाते हैं जिनके खिलाफ छापेमारी की गई है। ED की टीम रमदान सिंह के फार्म हाउस पर एकदम से पहुंची, इच्छा बीमारी के दौरान सुरक्षा बल भी तैनात थे।
Read More: HP Politics: विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटों पर हार के बाद मंथन बैठक करेगी BJP
जितनी देर छापेमारी चली उतनी देर सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी, जिसके साथ ही लोगों के आवाजाही को बाधित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी को लेके ED के किसी भी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। ED को मिली सूचना के मुताबिक 1392 करोड़ के बैंक घोटाले को लेकर छापेमारी की गई है। शहर के 15 ठिकानों पर रेड हुई है
Read More: CM Sukhu: दिल्ली में CM सुक्खु ने नितिन गडकरी से की मांग, फोरलेन हाइवे पर हुई चर्चा