Health Tips: तुलसी औषधियों की रानी कहलाती है। इसका इस्तेमाल हर मौसम में किया जा सकता है। सर्दियों में तुलसी आपके शरीर में गर्माहट बनाए रखती है, वहीं गर्मियों में तुलसी अपके शरीर के अंदर ठंडक बनाए रखती है। हालांकि हर मौसम में इसके इस्तेंमान या सेवन का तरीका अलग-अलग होता है।
वहीं तुसली के सेवन से आपको कोरोना वायरस से भी प्रोटेक्शन मिलेगा साथ ही आपकी इम्युनिटी पर भी अच्छा फर्क पड़ेगी। तुलसी आपकी बहुत मदद करेगी यहां जानें तुलसी का उपयोग कैसे करना है।
तुलसी की पत्तियों, ऑइल, सीड्स और पाउडर के रूप में यूज की जा सकती है। लेकिन तुलसी को उगाना आसान है और ज्यादातर भारतीय घरों में तुलसी का पौधा होता है, इसलिए तुलसी की ताजा पत्तियों का उपयोग अधिक किया जाता है। आप चाय या दुध में तुलसी डालकर सुबह और शाम के नाश्ते के समय इसका सेवन कर सकते है। वहीं अगर आपको इंफेक्शन के साथ खांसी-जुकाम-बुखार सीने में जकड़न की समस्या हो तो इसका इस्तेमाल काढे के तौर पर कर सकते है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: नीलगिरी तेल के इस्तेमाल से होगी कई समस्याएं दूर, जानें इसके फायदें