होम / PBKS vs LKN: पंजाब ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला, शिखर धवन की हुई वापसी

PBKS vs LKN: पंजाब ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला, शिखर धवन की हुई वापसी

• LAST UPDATED : April 28, 2023

PBKS vs LKN: आइपीएल के 16वें सीजन के 38वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स से हैं। मैच पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान शिखर धवन खुद वापस आए हैं, जबकि मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर सिकंदर रजा की वापसी हुई है। बता दे टाटा आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।

पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को वर्तमान में अंक तालिका में चौथे स्थान पर रखा गया है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इस सीज़न में सात मैच खेले हैं जहाँ वे चार मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीज़न में सात मैच खेले है और चार मैच में जीत हासील की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनून बराबर और अर्शदीप सिंह।​​​​​​​
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, यश ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई।​​​​​​​​​​​​​​
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox