होम / China Hospital Viral Video: चीन में निमोनिया से जूझ रहे बच्चे ऐसे कर रहे हैं पढ़ाई, आईवी फ्लुएड लेते हुए कर रहे होमवर्क

China Hospital Viral Video: चीन में निमोनिया से जूझ रहे बच्चे ऐसे कर रहे हैं पढ़ाई, आईवी फ्लुएड लेते हुए कर रहे होमवर्क

• LAST UPDATED : November 30, 2023

India News ( इंडिया न्यूज), China Hospital Viral Video: चीन में फेफड़ों से जुड़ी बीमारी तेजी से फैल रही है। बता दें, इस रहस्यमयी डिजीज ने मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है। यहाँ के हालात कोरोना महामारी जैसे हैं। अस्पताल बच्चों से खचाखच भरे पड़े हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें बच्चे अस्पताल में अपना होमवर्क करते दिख रहे हैं।

वीडियो हो रहा वायरल

बता दें, चीन में बीमारी के बीच अस्पताल में भर्ती बच्चों के लिए ‘होमवर्क जोन’ बनाए गए हैं। ऐसे में इंटरनेट पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। मालूम हो, हाल ही में एक एक्स (X) पर (@tongbingxue) नाम के एक यूजर ने तस्वीर शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है। कैप्शन में लिखा है- बच्चे अस्पताल में आईवी फ्लुएड लेते हुए होमवर्क कर रहे हैं।

अस्पतालों में बना ‘होमवर्क जोन’

बता दें, 22 नवंबर को शेयर की गई तस्वीर में देख सकते हैं कि बच्चों को ग्लूकोस चढ़ाया जा रहा है। उनके हाथ में कैनुला लगा हुआ है। फिर भी वो आराम से बैठकर अपना होमवर्क कर रहे हैं। होमवर्क जोन में बच्चों के लिए टेबल, कुर्सी और ड्रिप सहित पूरी व्यवस्था की गई है। ताकि इलाज के साथ उनकी पढ़ाई भी होती रहे।

ALSO READ : Himachal News: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 19 दिसंबर से होगा शुरू 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox