इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba Himachal Pradesh)
राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची State Election Commissioner Anil Kumar Khachi) ने चंबा (Chamba) के एनआईसी कक्ष (NIC Chamber) में पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने जिला चंबा में जिला परिषद वार्ड, पंचायत समिति वार्ड, कुल पंचायत, पंचायत वार्ड, शहरी निकायों के बारे व मतदाता सूची से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के बारे में आमजन तक जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए, ताकि समय रहते दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सके। उन्होंने चुनाव याचिकाओं का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्वाचन व्यय की समीक्षा करते हुए जिला परिषद उम्मीदवारों एवं शहरी निकाय चंबा, डलहौजी व चुवाड़ी के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा का भी आंकलन किया। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के वार्डो की जियो मैपिंग करने को भी कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन व्यय सीमा और नोटा से संबंधित सुझावों पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की ।
इस बैठक में उपायुक्त चंबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) दूनी चंद राणा (Deputy Commissioner Chamba and District Election Officer (Panchayat) Dooni Chand Rana)
ने गणना स्थल और निर्वाचन नियमावली से संबंधित सुझाव भी रखे जिस पर राज्य चुनाव आयुक्त ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए सुझाव पर विचार विमर्श करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा अक्षित गुप्ता मौजूद रहे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…