इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल में बरमाणा सीमेंट प्लांट को नहीं खोले जाने से नाराज बिलासपुर के ट्रक ऑपरेटरों ने गंभीर फैसला लिया है। बिलासपुर के ट्रक ऑपरेटरों ने 17 फरवरी को जिले की सीमाएं बंद करने का ऐलान कर दिया हैं। क्षेत्र के ट्रक ऑपरेटर 64 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इस धरने में बिलासपुर के ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा (बीडीटीएस) के सदस्य शामिल हैं। इस पर बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर ने कहा कि हम 64 दिनों से धरने पर बैठे हैं। लेकिन हमारी मांगों को नहीं माना जा रहा है।
राकेश ठाकुर ने बताया कि ट्रक ऑपरेटरों की मांगों पर सुनवाई न होने से संगठन ने ये फैसला किया है कि शुक्रवार को कोई भी वाहन किसी भी तरह का समान लेकर बिलासपुर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने से उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। उन्होंने डीसी से अनुरोध किया है कि बरमाणा के सीमेंट प्लांट का जल्द समाधान निकाला जाए। प्लांट के बंद होने से प्रदेश के हजारों लोग बेरोजगार हो गए है।
इससे पहले सरकार बंद पड़े सीमेंट प्लांट को खोलने के लिए कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच कई दौर की बैठक कर चुकी है। बीते दिनों भी सीएम सुक्खू और अडानी कंपनी के सीईओ के बीच बैठक हुई थी। बैठक में क्षेत्र के ट्रक ऑपरेटरों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। लेकिन अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है।
content by- Mudit
इसे भी पढ़े- अनुराग ठाकुर से हुई ट्रक ऑपरेटरों की मुलाकात, सीमेंट विवाद को जल्द सुलाझने का दिया भरोसा
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…