होम / लाहौल स्पीति: जिला प्रशासन ने लिया बरालाचा दर्रा सड़क मार्ग का जायजा, 1 हफ्ते के भीतर हलके वाहनों के लिए खोला जाएगा मार्ग

लाहौल स्पीति: जिला प्रशासन ने लिया बरालाचा दर्रा सड़क मार्ग का जायजा, 1 हफ्ते के भीतर हलके वाहनों के लिए खोला जाएगा मार्ग

• LAST UPDATED : May 10, 2023

Indai News (इंडिया न्यूज़) हिमाचल (लाहौल स्पीति): जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के केलांग मुख्यालय से गुजरने वाले सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 485 किलो मीटर लंबे मनाली लेह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली के कार्य का उपायुक्त राहुल कुमार की अगुवाई में जिला प्रशासन, सीमा सड़क सगठन, पुलिस की सयुंक्त टीम ने बारालाचा 4850 मीटर ऊँचे दर्रा का जायजा लिया,संयुक्त टीम ने जिला की अंतिम सीमा सरचू तक दौरा किया |

हिमपात की वजह से बंद है मार्ग

बारालाचा दर्रा से नीचे लेह की और भरतपुर तक भारी हिमपात से मार्ग तंग व बर्फ की फिसलन होने के कारण हलके वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं हो पाया है। फिलहाल सयुंक्त टीम ने यह निर्णय लिया है मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर सीमा सड़क संगठन मार्ग को हलके फोर बाई फोर वाहन के लिए ही बहाल करेगा।

उपायुक्त ने बर्फ हटाने के काम में तेजी लाने को कहा

उपायुक्त राहुल कुमार ने ऑफिसर कमांडिंग बी आर ओ मेजर रविशंकरन को निर्देश देते हुए कहा की एक सप्ताह के भीतर मार्ग के चौड़ा करने व जमीं हुई बर्फ को हटाने के काम में तेज गति प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि बीआरओ के दारचा से कर्मयोगिओं (श्रमिकों) को तैनाती स्थल की ओर सुरक्षित तरीके से भेजा जा रहा है ताकी बहाली कार्य में तेजी ला सके। उन्होंने ने कहा की बीआरओ 70 आरसीसी के साथ रोजाना इस मार्ग की बहाली का अपडेट लिया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से एडवाइजरी भी जारी की जा रही है ताकी प्रतिकूल मौसम में भी एहतियात बरती जा सके।

1 हफ्ते के अंदर खोले जाएंगें वाहन

मेजर रवी शंकरऑफिसर कमांडिंग 70 आर सीसी स्टिंगिरी ने बताया की सीमा सड़क सगठन दीपक प्रोजेक्ट ने 25 मार्च को ही इस दर्रे के मार्ग से बर्फ हटाने का कर पूर्ण कर लिया था। लेकिन अप्रैल, मई माह में बर्फवारी और खराब मौसम के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। लिहाजा पुनः इस मार्ग को बहाल करने के लिए कमर कसी है और 1 सप्ताह के भीतर हल्के वाहनों के आवाजाही के लिए खोलने का संकल्प लिया है।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox