इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से सीमेंट ढुलाई को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के चलते हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सीमेंट कंपनी के सीईओ के साथ आज उच्च स्तरीय बैठक करने वाले है। इस बैठक में ट्रक युनियन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सीमेंट ढुलाई का यह विवाद अडानी समूह और ट्रक ऑपरेटरों के बीच माल ढुलाई का किराया बढ़ाने को लेकर हुआ है। इस बैठक से सीमेंट फैक्टी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच चल रहे विवाद के सुलझने की बात कही जा रही है।
इससे पहले सीएम सुक्खू और कंपनी के बीच सीमेंट ढुलाई को लेकर बैठक हो चुकी है। जिससे विवाद सुलझ नहीं सका। वहीं सीएम दूसरी बार बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे। बैठक शुरू होने से पहले ट्रक ऑपरेटरों ने सरकार से मांग की है कि बैठक में सीमेंट कंपनियों के प्रबंधकों को भी शामिल किया जाए ताकि आमने-सामने बात करके विवाद को सुलझाया जा सके।
बता दे कि हिमाचल में अडानी ग्रुप की दो सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट और ट्रक ऑपरेटरों के साथ माल ढूलाई को लेकर विवाद चल रहा हैं। इसी विवाद के चलते सीमेंट के दोनों प्लांट लगभग दो महीने से बंद हैं। ट्रक ऑपरेटर सीमेंट ढुलाई के लिए माल भाड़ा बढ़ाने की बात कह रहे है।
ऑपरेटरों की मांग है कि किराए को बढ़ाकर 13.43 रुपए किया जाए जबकि सीमेंट कंपनी किराया बढ़ाने की मांग को स्वीकार नहीं कर रही है।वहीं सीमेंट प्लांट बंद होने से प्लांट में काम कर रहे लगभग 35 हजार लोगों का रोजगार बंद होने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
content by- Mudit
इसे भी पढ़े- WPL-2023 Auction: हिमाचल की खिलाड़ियों पर लगी बोली, जानिए किसे मिला सबसे अधिक पैसा
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…