होम / Himachal News: स्कूटी के नंबर के लिए एक करोड़ से अधिक की लगी बोली, जानिए क्या है नंबर?

Himachal News: स्कूटी के नंबर के लिए एक करोड़ से अधिक की लगी बोली, जानिए क्या है नंबर?

• LAST UPDATED : February 18, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में स्कूटी का वीआईपी नंबर लेने के लिए एक शख्स ने एक करोड़ रुपए से ऊपर की बोली लगाई है। स्कूटी के लिए जब ऑनलाइन बोली रखी गई तो शायद ही किसी ने सोचा होगा की एक नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली लग सकती है। ये बोली हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई इलाके की स्कूटी के लिए लगाई गई है। ऑनलाइन बोली लगाने वाले शख्स का नाम देश राज है। फिलहाल अभी शख्स के नाम का ही पता चला है नाम के अलावा शख्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

  • हिमाचल प्रदेश में वीआईपी नंबर के लिए ये अभी तक की सबसे बड़ी बोली है।
  • बोली को लेकर लोगों के बीच आनलाइन धोखाधड़ी का संदेह ।
  • स्कूटी के नंबर को सीएम को भी है संदेह।
  • सीएम दे सकते हैं जांच के आदेश।

क्या है नंबर जिस पर लगी करोड़ो की बोली

स्कूटी के नंबर के लिए जब रीजनल लाइसेंस अथॉरिटी कोटखाई में वीआईपी ‘HP 99-9999’ के लिए ऑनलाइन बोली की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद 26 लोगों ने वीआईपी नंबर के लिए आवेदन किया। शुक्रवार को जब स्कूटी के नंबर के लिए बोली लगाई गई तो एक शख्स ने नंबर के लिए एक करोड 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगा दी। हालांकि स्कूटी का नंबर अभी बिका नहीं है।

लोगों के बीच ऑनलाइन धोखाधड़ी का संदेह

आज के समय में वीआईपी नंबर के लिए लोगों में खास तरह का क्रेज देखने को मिलता है। कुछ लोग अपने वाहन को एक अलग और खास पहचान देने के लिए वीआईपी नंबर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि हिमाचल में खास नंबर के लिए एक करोड़ की बोली लगाने का मामला पहली बार सामने आया है। इसके साथ ही लोगों के बीच एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगाने को लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी का संदेह भी होने लगा है।

सीएम को भी गड़बड़ी के संदेह

शिमला जिला के कोटखाई इलाके में एक स्कूटी के लिए परिवहन विभाग के ऑनलइन पोर्टल में एक करोड़ रुपए से ज्यादा बोली लगने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इस बात के सामने आने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हैरत में आ गए। जिसके बाद सीएम ने इस बात की जानकारी शिमला के परिवहन विभाग के अधिकारियों मांगी है। जानकारी के मुताबिक सीएम को भी इस बात में गड़बड़ी होने का संदेह है। अगर शख्स की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होगी तो सीएम जांच के आदेश दे सकते हैं।

content by- Mudit

इसे भी पढ़े- Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में आज होगा राज्यपाल का शपथ ग्रहण, शिव प्रताप शुक्ला होंगे प्रदेश के नए राज्यपाल

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox