इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर बोली लगी है। महिला खिलाड़ियों की वूमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ऑक्शन में दबदबा रहा। मुंबई में हुई बोली के दौरान हिमाचल की चार महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर पैसे की बौछार हुई है। इनमें से तीन खिलाड़ी हिमाचल की राजधानी शिमला की हैं। चार महिला खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पैसा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को मिला है। रेणुका को डेढ़ करोड़ में खरीदा गया है। रेणुका सिंह ठाकुर का बेस प्राइज 50 लाख रुपये था, लेकिन उन्हें बेस प्राइज से तीन गुना अधिक कीमत दी गई है।
वूमेन प्रीमियर लीग में हिमाचल की महिला खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार हुई है। जिन महिला खिलाड़ियों पर बोली लगी है उनमें शिमला के सुन्नी की विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा वर्मा हैं जिन पर 60 लाख रुपये की बोली लगी। वहीं, शिमला के ठियोग की तनुजा कंवर को 50 लाख रुपये में खरीदा गया। दोनों ही खिलाड़ियों को गुजरात की टीम ने खरीदा है। हिमाचल के लिए खेलने वाली आलराउंडर हरलीन देओल को भी गुजरात ने 40 लाख रुपये में खरीदा है।
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने डेढ़ करोड़ में खरीदा है। महिला आईपीएल में रेणुका के ऑक्शन से परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। रेणुका के घर रोहड़ू में परिजनों ने लड्डू बांटे। इस समय में रेणुका सिंह साउथ अफ्रीका में महिला विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं।
इसे भी पढ़े- Pulwama Attack: पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे हिमाचल के तिलक राज, वादा पूरा नहीं की सरकार