होम / 20 Patwars and 3 Kanungo Houses Declared Unsafe जोगिंद्रनगर क्षेत्र में 20 पटवार और 3 कानूनगो घर असुरक्षित घोषित

20 Patwars and 3 Kanungo Houses Declared Unsafe जोगिंद्रनगर क्षेत्र में 20 पटवार और 3 कानूनगो घर असुरक्षित घोषित

• LAST UPDATED : March 2, 2022

20 Patwars and 3 Kanungo Houses Declared Unsafe जोगिंद्रनगर क्षेत्र में 20 पटवार और 3 कानूनगो घर असुरक्षित घोषित

  • नए भवन के लिए उपायुक्त को भेजी रिपोर्ट

इंडिया न्यूज, जोगिंद्रनगर :

20 Patwars and 3 Kanungo Houses Declared Unsafe : जिले के उपमंडल जोगिंद्रनगर में राजस्व विभाग के 20 पटवार घरों तथा 3 कानूनगो घरों को जोगिंद्रनगर प्रशासन द्वारा जिलाधीश को भेजी गई रिपोर्ट में असुरक्षित घोषित कर दिया गया है जिससे निकट भविष्य में बजट का प्रावधान होते ही जोगिंद्रनगर के राजस्व विभाग को यह नए भवन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

बताया जाता है कि इन खस्ताहाल भवनों की बात किसी से छिपी नहीं थी। इन 20 पटवार घरों, 3 कानूनगो घरों में से 16 पटवार घर तथा 2 पटवार सर्कल भडोल तहसील तथा 4 पटवार घर तथा 1 कानूनगो घर मकरीडी उपतहसील के अंतर्गत आते हैं।

जोगिंद्रनगर के एसडीएम मेजर डा. विशाल शर्मा ने बताया कि इन असुरक्षित भवनों की रिपोर्ट जिलाधीश महोदय को भेज दी गई है।

धन का प्रावधान होते ही नए भवनों का निर्माण होगा। भडोल के गोंलवा में आयोजित जनसभा में जलशक्ति एवं राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा था कि जोगिंद्रनगर के राजस्व भवनों के लिए 12 लाख की राशि दी जाएगी।

उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्री महोदय अपनी इस घोषणा पर अमल करते हुए शीघ्र ही इन भवनों के लिए बजट का प्रावधान करवाएंगे। 20 Patwars and 3 Kanungo Houses Declared Unsafe

Read More : Himachal Chief Minister Statement: ओपीएस बहाली के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox