इंडिया न्यूज, शिमला।
20 senior IAS and 8 HAS officers moved here and there in Himachal : हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।
सरकार ने 20 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ 8 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह से वन विभाग वापस लेकर अब वह ग्रामीण विकास, पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार विभाग देखेंगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा अब स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। उन्हें कर एवं आबकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी दिया गया है।
कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने वाले सचिव अमिताभ अवस्थी से उक्त विभाग लेकर बागवानी के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग दिया गया है।
प्रधान सचिव शिक्षा डा. रजनीश से तकनीकी शिक्षा विभाग लेकर वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। प्रधान सचिव भरत खेड़ा को लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है। उनके पास गृह एवं विजिलेंस, जीएडी, एसएडी, सैनिक कल्याण और संसदीय मामले विभाग का कार्यभार भी रहेगा।
सरकार ने आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा विनोद कुमार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला का प्रबंध निदेशक लगाया है।
सरकार के आदेशों के तहत आईएएस अधिकारी जेएम पठानिया को राज्य बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक एवं वित्त का कार्यभार सौंपा गया है।
आईएएस अधिकारी सुदेश मोक्टा को एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक के अलावा विशेष सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि ललित जैन को निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग लगाया गया है।
इनके पास स्टेट काउंसिल फार साइंस टेक्नोलाजी एंड एन्वायरनमेंट के सदस्य सचिव का कार्यभार भी रहेगा। आईएएस हरिकेश मीना को निदेशक ऊर्जा के अलावा प्रदेश पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राजेश्वर गोयल को खाद्य आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। आईएएस मनमोहन शर्मा अब शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ और प्रबंध निदेशक का कार्यभार देखेंगे। इनके पास शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा।
हिम ऊर्जा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपाली ठाकुर को शहरी विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि रीमा कश्यप को हिमाचल एग्रो इंडस्ट्री कार्पोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इनके पास हिमाचल एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।
अनुराग चंद्र को प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। राहुल कुमार को हिम ऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सोनाक्षी सिंह तोमर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालेंगी। इनके पास महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। गंधर्व राठौर एडीसी कांगड़ा, मनीष कुमार एडीसी सिरमौर और अजय यादव रेजिडेंट कमिश्नर पांगी के पद पर नियुक्त किए गए।
सरकार ने 8 एचएएस अधिकारियों को भी इधर-उधर किया है। इसके तहत सरकार ने चम्बा के जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार को चम्बा मेडिकल कालेज का अतिरिक्त निदेशक लगाया है।
सरकार ने कांगड़ा सहकारी बैंक (Kangra Cooperative Bank) के एमडी विनय कुमार को अतिरिक्त सचिव शहरी विकास, टीसीपी लगाया है। अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य निशांत ठाकुर को जिला पर्यटन अधिकारी चम्बा लगाया है।
छुट्टी से लौटने पर डा. सोनिया ठाकुर को राज्य सूचना आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है। सरकार ने एचएएस अधिकारी हरि सिंह राणा को मंडी नगर निगम का आयुक्त लगाया है।
सरकार ने आरसी पांगी बलवान चंद को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में रजिस्ट्रार का जिम्मा सौंपा है। रविंद्र नाथ शर्मा को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन और विवेक शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सोलन के पद पर तैनाती दी गई है।
सरकार ने एचएएस अधिकारी पूजा चौहान को एसी टू डीसी कांगड़ा, डा. प्रियंका चंद्रा को संयुक्त निदेशक नाहन मेडिकल कालेज, गिरीश सकलानी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग और तहसीलदार अंब को उपमंडल अधिकारी अंब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 20 senior IAS and 8 HAS officers moved here and there in Himachal
Read More : हैकाथान-2022 के विजेताओं को किया सम्मानित
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…