होम / ठंडोल, तप्पा, भौरा, मलाहू के पेयजल पर खर्च किये 466 लाख – विपिन सिंह परमार

ठंडोल, तप्पा, भौरा, मलाहू के पेयजल पर खर्च किये 466 लाख – विपिन सिंह परमार

• LAST UPDATED : September 8, 2022

ठंडोल, तप्पा, भौरा, मलाहू के पेयजल पर खर्च किये 466 लाख – विपिन सिंह परमार

  • 80 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन तथा 73 लाभार्थियों को 4 लाख 86 हजार की सहायता वितरित

इंडिया न्यूज, पालमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission-JJM) में पेयजल योजना ठंडोल, तप्पा, भौरा, मलाहू पर 466 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। इस योजना में 5 ओवरहेड टैंक तथा चार नलकूप लगाये गये हैं। इस योजना में 32 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई है और 270 नये नल भी लगाये गए हैं। ये शब्द विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार (Speaker of the Legislative Assembly, Vipin Singh Parmar) ने ग्राम पंचायत ठंडोल में 50 लाख की विभिन्न योजनाओं को लोगों को समर्पित करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।

इससे पहले उन्होने ठंडोल में 5 लाख से बने सामुदायिक भवन, 5 लाख से बने सामुदायिक सेवा केंद्र, 2 लाख से स्थापित जिम और 40 लाख से निर्मित ओवर हेड टैंक, नलकूप और वितरण प्रणाली के कार्य का लोकार्पण किया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत भवारना के मेहड़ा में 5 लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति उप योजना में भी ठंडोल, भौरा व चैथी बंड में पेयजल सुधार के लिये 31 लाख स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना में पंप हॉउस के निर्माण और कमान क्षेत्र के विकास पर भी 1 करोड़ रुपये से खर्च किया गया है ताकि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके।

स्वर्ण वाटिका स्थापित करने के लिये 2 लाख रुपये जारी किये

उन्होंने कहा कि ठंडोल में स्वर्ण वाटिका स्थापित करने के लिये 2 लाख रुपये जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जायका परियोजना में भी वन विकास समितियों के माध्यम से मलाहू और ठंडोल में पौधरोपण और आजीविका अर्जन के कार्यों के लिये 40 लाख व्यय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ठंडोल में विकास में जनसहयोग में 100 सोलर लाइट उपलब्ध करवा दी गई हैं।

इसके उपरांत उनहोने ग्राम पंचायत रैपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से 73 लाभार्थियों को 4 लाख 86 हजार राहत राशि चेक वितरित

उन्होने मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से 73 लाभार्थियों को 4 लाख 86 हजार राहत राशि चेक वितरित की। उन्होंने भवारना में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा में 80 लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में लगभग 68 हजार गैस कनेक्शन तथा सुलाह विधान सभा क्षेत्र में 5 हजार से अधिक पात्र लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश कटोच, प्रधान ठंडोल बबिता, प्रधान रैपुर राजीव कुमार, प्रधान भवारना बन्दना अवस्थी, प्रधान मोहिंदर राणा, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चैधरी, बीडीसी सदस्य अजय कुमार, सोनी गुप्ता और मोहिंदर चैधरी, सुनील कटोच, मनदीप अवस्थी, सुनील, झोंफी राम, कश्मीर सिंह, रंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता जलशक्ति, सरवन डोगरा, एसडीओ डी एस परमार आनंद कटोच अश्विनी शर्मा और प्रवीण कुमार रेंजर विजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox