India News(इंडिया न्यूज़), 9 Years Of Modi Government: 26 मई को केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिसे लेकर बीजेपी इस कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दे रही है। तो वहीं, हिमाचल सत्ता में बेठी कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को पूरी तरह फेल बताया हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल के शासन काल में कोई भी ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की, जिससे आम जनता को उसका लाभ मिल सकें। देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश के युवा से लेकर आम जनता तक को हताश और निराश कर रखा है। जिसके चलते मोदी सरकार को अपने जन विरोधी निर्णय के लिए आम जनता से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि नोटबंदी और मनमाने ढंग से GST लागू करने के फैसलों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया। जिस कारण देश में 30 से 40 फीसदी बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं आम जनता और गरीब लोगों को महंगाई बढ़ने से अपना गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं आगे प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने जो दो करोड़ नौकरियां का वादा बेरोजगार युवाओं से किया, आज वह भी पूरा नही हुआ। इसलिए अब प्रधानमंत्री मोदी ने यह साबित कर दिया है कि उनका वादा पूरी तरह झूठा है। जिसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को 9 साल के शासनकाल में जिस प्रकार लोकतंत्र का हनन हुआ है, उससे देश भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।