इंडिया न्यूज, हमीरपुर, (About PM Modi’s Visit) : पीएम मोदी के 5 अक्टूबर के बिलासपुर दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बिलासपुर एम्स और लुहणू मैदान में हेलिकाप्टर, फायर व अन्य ट्रायल सोमवार से शुरू कर दिए जाएंगे। शनिवार देर शाम बिलासपुर पहुंची एसपीजी ने रविवार सुबह 9.00 बजे से ही उपायुक्त, पुलिस प्रशासन अन्य विभागों के अधिकारियों और भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ बैठके शुरू कर दी है।
बिलासपुर के लुहणू मैदान में हुई बैठक में स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड समेत अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को यह आदेश दिए गए है कि पीएम दौरे के दौरान किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। स्वास्थ्य विभाग को विशेष तौर पर सर्तक रहने के साथ ही यह आदेश दिए गए हैं कि ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के स्वस्थ व्यक्ति के साथ मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त पंकज राय, एसपी दिवाकर शर्मा, एसपी सिक्योरिटी प्रदेश भागमल ठाकुर ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक के बाद एसपीजी ने लुहणू मैदान, मंच और एम्स सहित अन्य आसपास के जगहों का भी निरीक्षण किया। कमांडो ने दूरबीन से गोबिंद सागर झील व आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार एसपीजी ने यह गाइडलाइन जारी की है कि भाजपा के जो भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल के नजदीक होंगे, वे कार्ड के साथ होने चाहिए। बिना कार्ड के किसी भी व्यक्ति को उस स्थान पर आने नहीं दिया जाएगा।
ALSO READ : जेपी नड्डा ऊना पहुंच पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…