India News (इंडिया न्यूज़), Achievement, Himachal: हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली बार ओपन हार्ट की सफल सर्जरी की गई। अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) से चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने तीन घंटे में 29 साल की युवती का ऑपरेशन किया। युवती की हालत अब स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में उपचाराधीन है।
अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) की टीम रविवार को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां पर उन्होंने सोमवार सुबह 10:00 बजे के करीब अजया दुलारी (29) का ऑपरेशन शुरू किया। युवती के दिल में छेद था, जिसे सर्जरी से बंद किया गया। करीब एक बजे यह ऑपरेशन पूरा हुआ। इन्होंने किया था ऑपरेशन।
अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया, सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर मेहता, कार्डिक एनेस्थीसिया डॉ. यशवंत सिंह वर्मा, डॉ. भारती गुप्ता, डॉ. देशबंधु शर्मा, ज्योति शर्मा, मीना कुमारी, स्टाफ नर्स रीना ठाकुर, मनीषा, च चंचल ने ऑपरेशन और आईसीयू में सहयोग किया।
सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम मंगलवार को दो ओर मरीजों के ऑपरेशन करेगी। आईजीएमसी में साल 2005 में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हुई थी। तब एम्स दिल्ली से आई टीम ने सर्जरी की थी। इसके बाद से स्वयं विभागीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने यह काम संभाला और तब से लेकर अब तक 4,100 मरीजों की यह सफल सर्जरी हो चुकी है।
यह भी पढ़े- Kangra News: पुलिस ने गुप्त सूचना पर करी कार्रवाई, एक किलो चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…