इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में कुछ दिन पहले भारी लगातार गिरावट देखी गई थी। अडानी ग्रुप के कई शेयर 60 फ़ीसदी बिखर गए थे। लेकिन पिछले 10 दिनों में अडानी ग्रुप के शेयरों ने उड़ान भर ली है। अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। बिखरने के बाद अडानी ग्रुप के कई शेयर 50% से भी अधिक बढ़ गए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenberg Report) आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयर टूटने लगे थे। वहीं अगर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर की बात करें तो जो शेयर 3000 रुपए के ऊपर था, वह 52 हफ्तों में अपने निचले स्तर 1017 तक आ गया और अडानी पावर का शेयर जो 300 रुपए के ऊपर था, वह 119 पर आ गया।
28 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की 28 फरवरी को कीमत 1193.50 रुपए थी और 9 मार्च यानी आज इसकी कीमत 1944.30 रुपए हैं। यह शेयर करीब 63 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिन्होंने 28 फरवरी को इसके शेयर खरीदे थे, उन्हें 63 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है। वहीं अगर अडानी पॅावर की बात करें तो इसकी वैल्यू 27 फरवरी को 140 रुपए आ गई थी लेकिन 9 मार्च को शेयर की कीमत 194 तक पहुंच गई है।
अडानी टोटल गैस का शेयर 28 फरवरी को 678 रुपए था, लेकिन आज यानी 9 मार्च को यह 902 पर पहुंच चुका है। यानी पिछले 10 दिनों में इस शेयर ने करीब 34 फीसदी का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि 25 जनवरी को अडानी टोटल गैस के शेयर की कीमत 3660 रुपए थी लेकिन हिडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद 28 फरवरी को ये 82 फीसदी टूटकर 678 पर पहुंच गई। हालांकि अब इस शेयर में भी तेजी देखी जा रही है।