होम / बस में बैठे व्यक्ति से एक किलो16 ग्राम अफीम बरामद कर कार्यवाही शुरू

बस में बैठे व्यक्ति से एक किलो16 ग्राम अफीम बरामद कर कार्यवाही शुरू

• LAST UPDATED : April 25, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला

पुलिस (police) की एसआईयू टीम (SIU Team) को गुप्त सुचना मिली इसके बाद पुलिस ने करवाई शुरू कर दी। सुचना के अनुसार शोघी बैरियर (Shoghi Barrier) के पास नाकाबंदी के दौरान बस में बैठे एक व्यक्ति के पास से अफीम बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया है। आपको बता दे की इस वयक्ति से एक किलो 16 ग्राम अफीम बरामद की गयी है।

पुलिस अपने पिछले रिकॉर्ड भी खंगाल रही है

पुलिस की इस करवाई से नशा माफिया (drug mafia) में खलबली मच गयी है। पुलिस इस जाँच-पड़ताल में जुटी हुई है की ये अफीम कहा से आई है। पुलिस अपने पिछले रिकॉर्ड भी खंगाल रही है जिनमे पुराने अफीम माफिआ की लिस्ट है।
पहले अफीम की तस्करी वाईपी गाड़ियों में की जाती थी, लेकिन अब अफीम बसों में भी सप्लाई होने लगी है।

afim-smuggling

आरोपी के खिलाफ केश दर्ज कर दिया गया

आपको बता दे इससे पहले भी शिमला पुलिस ने शोघी बैरियर के पास नाकाबंदी की थी। इसमें बस में दो युवक नशे के साथ पकड़े गए थे। बस में पकड़े गया आरोपी मेन सिंह निवासी गांव कनसम तहसील पूह जिला किन्नौर का रहने वाला है। एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने कहा की आरोपी के खिलाफ केश दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर की है।

ये भी पढ़ें:गेहूं की फसल के लिए 1.57 कारोड़ रुपयों का भुगतान, ऑनलाइन पंजीकरण जारी

ये भी पढ़ें: एचपी राज्यपाल ने शिमला आर्ट फेस्ट का दौरा किया

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox