इंडिया न्यूज, शिमला :
Administrative Services Preliminary Examination : प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग प्रशासनिक सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 जिसमें भारतीय वन सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 भी शामिल है, पूरे देश में 5 जून, 2022 को आयोजित कर रहा है।
आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 2 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र धर्मशाला और मंडी में स्थापित करने का निर्णय लिया है।
इसके दृष्टिगत आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रशासनिक सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के आवेदक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र चुनने के लिए एक बार पुन: मौका दिया जाएगा ताकि वे अपनी पसंद का केंद्र चुन सकें।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदकों से 2 चरणों में उनकी पसंद मांगी जाएगा जिसमें प्रथम चरण 3 से 7 मार्च, 2022 तथा दूसरे चरण में 10 से 14 मार्च, 2022 को सायं 6 बजे तक आवेदक अपने केंद्र के बारे में संशोधित पसंद दर्ज करवा सकते हैं।
यदि कोई आवेदक केंद्र में बदलाव नहीं चाहता तो वह पहले भरे गए केंद्र पर ही परीक्षा दे सकेगा। परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए पुन: आवेदन के उपरांत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर केंद्र आबंटित किए जाएंगे।
एक बार आबंटित केंद्र की क्षमता पूर्ण हो जाने पर उसे फ्रीज कर दिया जाएगा और आवेदकों को शेष केंद्रों में से किसी एक को चुनना होगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पूर्व में जारी अन्य दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे। Administrative Services Preliminary Examination
Read More : Question Hour हिमाचल में एनिमल ट्रेसपास एक्ट होगा और सख्त
Read More : Alleged Irregularities in IIIT Una विधानसभा में गूंजा आईआईआईटी ऊना में कथित गड़बड़ियों का मामला