India News(इंडिया न्यूज़) Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर दौरे के दूसरे दिन परिधि गृह में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जन समस्याएं भी सुनी । बैठक में उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। हिमाचल सरकार पर सवाल करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पैसे न होने का बहाना बनाकर सरकार कर्मचारियों को तंग करना बंद करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी ही बातों में उलझकर रह गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को विकास से वंचित न करे सरकार।
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सफल प्रयासों से आज भारत विश्व की शीर्ष पांच बड़ी अर्थशक्तियों में शामिल हो पाया है । उन्होंने कहा कि आज देश में सड़कों के विस्तार में जहां चार गुना वृद्धि हुई है वही 3 गुना से अधिक रेलवे ट्रैक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा भी देश की जनता को मिली है । उन्होंने कहा की 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी ।