होम / Anurag Thakur: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- आगे दिखने के लिए कर रहे पीएम का अपमान

Anurag Thakur: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- आगे दिखने के लिए कर रहे पीएम का अपमान

• LAST UPDATED : April 28, 2023

India news: (इंडिया न्यूज़), Anurag Thakur, शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) हिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निगम शिमला चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से पीएम मोदी को दिए गए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन तो अध्यक्ष बन गए हैं लेकिन पोस्टरों पर सिर्फ गांधी परिवार ही दिखता है। खरगे आगे दिखने के लिए पीएम को अपमानित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शर्म करनी चाहिए। कांग्रेस के नेता पीएम मोदी को कभी नीच, कभी मौत का सौदागर और कभी पीएम की कब्र खोदन की बात कह रहे हैं।

  • मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार
  • बोले- आगे दिखने के लिए पीएम को कर रहे हैं अपमानित
  • अनुराग ठाकुर ने कहा पीएम की विश्व भर में है पहचान

कांग्रेस देश के बाहर लोकतंत्र के खिलाफ रचती है षडयंत्र- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन सालों से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता की उपाधि मिल रही है। पीएम को मिलने वाली इस उपलब्धि को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता देश से बाहर जाकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रचते हैं। कांग्रेस को लगातार हर चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है। इस हार से कांग्रेस परेशान होकर ऐसे तड़पती है जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान में क्या कहा था?

आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रचार के दौरान एक जनसभा में पीएम को लेकर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे। खरगे ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि ये जहर नहीं है, क्योंकि मोदी ने इसे दिया है, सज्जन प्रधानमंत्री ने दिया है तो आप लोग इसे एक बार चाटकर देखिए। अगर आप ऐसे जहर को चाटेंगे तो सो जाएंगे।

इसे भी पढ़े- SCO Meeting: राजनाथ सिंह की चीन के रक्षामंत्री से मुलाकात, जानें सीमा विवाद को लेकर क्या बोले?

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox