होम / Anurag thakur: अनुराग ठाकुर से दिव्यांगों के लिए ग्राउंड सुविधा उपलब्ध कराने की हुई मांग

Anurag thakur: अनुराग ठाकुर से दिव्यांगों के लिए ग्राउंड सुविधा उपलब्ध कराने की हुई मांग

• LAST UPDATED : May 16, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Anurag thakur, हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) अपने हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की पांडवी पंचायत में पहुंचे। वहां पर अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने एक जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के समक्ष जिला को-आर्डिनेटर डिसेबल हेल्प लाइन फाउंडेशन से राजन कुमार दिव्यांगों की समस्याओं को रखा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है।

इससे पहले भी दिव्यांगों की समस्था को रखा गया था लेकिन कोई निवारण नहीं किया गया सिर्फ आश्वासन ही मिला। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) से मांग की गई कि दिव्यांगों की समस्याओं का शीर्घ समाधान किया जाए, ताकि दिव्यांगों के समाज में एक नई पहचान मिल सके।

दिव्यांगों के लिए ग्राउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

दिव्यांगों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए खेल की सुविधा उपलब्ध होना बहुत जरूरी है। वहीं दिव्यांगों के खेलो के बारे में अवगत करवाया और उनके लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की गई। दिव्यांगों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं में ग्राउंड की सुविधा, रहने की सुविधा, शौचालय की सुविधा और दिव्यांगों को कोच की सुविधा शामिल है। इसके साथ ही कई तरह के उपकरण की भी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।

दिव्यांगों की मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदान की जाए प्रोत्साहन राशि- राजन कुमार

राजन कुमार ने कहा कि दिव्यांग प्रदेश स्तर पर गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। पैरा स्पोर्ट्स खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। दिव्यांगों को सम्मानित करके प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके और वे आगे खेलने के लिए खुद को तैयार कर सकें। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर मंथन करने के बाद दिव्यांगों की समस्याओं को हल किया जाएगा।

इसे भी पढ़े- Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने कसी…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox