India news (इंडिया न्यूज़), Anurag thakur, हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) अपने हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान सुजानपुर में बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ कह सकती है। जो जीत दर्ज करता है उसे बोलने का अधिकार होता है, लेकिन समय बताएगा कि आगामी लोकसभा के चुनाव के किसकी सरकार बनेगी।अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर राज्य में अपनी एक अलग नीति होती है वहीं विधानसभा के चुनाव में स्थानीय मुद्दों का बोलबाला रहता है। कर्नाटक के चुनाव के रिजल्ट पर बोलना जल्दबाजी होगी।
अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस शासित राज्यों की कुल सीटों पर जीत हासिल की थी और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी वैसा ही होगा। अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने कहा कि वक्त आने पर सब कुछ आप लोगों के सामने होगा। केंद्रीय मंत्री ने अन्य विषयों पर पूछें गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में रोजगार मेले का आयोजन करा रहे हैं। प्रतिवर्ष दस लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को शिमला में भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
केरला स्टोरी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने कहा कि भारत की हर बेटी और महिला को द केरला स्टोरी देखनी चाहिए। इस फिल्म में भारतीयता को जागने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने बीते दिनों फिल्म को लेकर कहा था कि ममता बनर्जी को द केरला स्टोरी का विरोध नहीं करना चाहिए। अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने कहा कि कांग्रेस का काम राजनीति करना है, लेकिन हर बात पर राजनीति करना अच्छा नहीं होता है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag thakur) ने प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सूजानपुर की प्रदेश सरकार द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अनदेखी का खामियाजा सैनिक स्कूल सुजानपुर को झेलना पड़ रहा है। सैनिक स्कूल प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सुविधाओं के लिए तरस रहा है।
इसे भी पढ़े- Sirmaur: हिमाचल के सिरमौर में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…