केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बंगाल कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बंगाल में हुई हिंसा पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बंगाल में कभी हिंसा की जाती है तो कभी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पिछले विधानसभा के दौरान जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया उससे साबित होता है कि बंगाल में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘दि केरला स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगा दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने सुप्रीम कोर्ट के फिल्म से प्रतिबंध हटाने वाले फैसले का स्वागत किया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मशाला की ओर प्रस्थान किए। इस दौरान गगल एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े- DC vs CSK: आज अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने दिल्ली और…