इंडिया न्यूज, Shimla (Himachal Pradesh):
मुख्यमंत्री (HP CM) जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 23वीं बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार की 18 परियोजना प्रस्तावों (project proposals) को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 918.08 करोड़ रुपए का निवेश (investment) प्रस्तावित है और लगभग 2,520 व्यक्तियों को रोजगार (employment) मिलेगा। इससे प्रदर्शित होता है कि राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है।
प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित नए प्रस्तावों में रेमडेसिविर, सोडियम व पैंटोलप्राजोल आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज केमिकान लाइफ साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र मझोली, तहसील नालागढ़ जिला सोलन इंजेक्शन, टैबलेट व कैप्सूल के निर्माण के लिए मैसर्ज भाखड़ा फार्मा, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, एपीआई बल्क ड्रग्स के उत्पादन के लिए मैसर्ज मार्क लेबोरेटरीज लिमिटेड, ग्राम मझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, रोटावेटर ब्लेड और जाली भागों के निर्माण के लिए मैसर्ज एम्फोर्स इंक यूनिट-2, झाड़माजरी, बद्दी, जिला सोलन, फ्रंट संस्पेंशन, रियर ग्रिप, अलोय व्हील आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-4, हिमुडा भटोली कलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन, हाउस वायर, फायर सर्वाइवल केबल आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज प्लाजा वायर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 गांव दामोवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, फार्मास्युटिकल उत्पादों और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों के उत्पादन के लिए मैसर्ज लेबोरेट फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड यूनिट-3 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, ऊर्जा भंडारण प्रणाली, बैटरी आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज ओकाया एनर्जी स्टोरेज सोल्यूशनज प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम गुल्लरवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, लेबल प्रिंटिंग, इंजेक्शन माड्यूल के उत्पादन के लिए मैसर्ज एफी पालिमर प्राइवेट लिमिटेड, थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, बोतल के उत्पादन के लिए मैसर्ज एफी पैरेंटेरल प्राइवेट लिमिटेड, थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, आटा, मैदा, सूजी, फ्रोजन फूड, रिटोर्ट आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज एपीजी फूड्स डिवीजन प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन व सिरप के उत्पादन के लिए, मैसर्ज एपीजी लाइफ साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, रसायन आधारित एपीआई उत्पादों के निर्माण के लिए मैसर्ज एपीजी ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, गियर्स, शाफ्ट, रिंग गियर्स व बेवेल गियर्स के निर्माण के लिए मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-10, ग्राम मंझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के प्रस्ताव शामिल हैं।
जिला सोलन की तहसील बद्दी, गांव काथा स्थित मैसर्ज श्री नैना प्लास्टिक आईएनसी को पैट प्रीफार्म मेजरिंग कैंप के निर्माण, मैसर्ज शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड चम्बा घाट को लोहा और इस्पात, तांबा तथा तांबे के उत्पाद आदि के उत्पादन के लिए, जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरिस औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्ज गोयल फर्नेस प्राइवेट लिमिटेड को इंगाट्स बिलेट्स, बार्स के उत्पादन तथा जिला सोलन के गांव भालों (सेरी) डाकघर गलांग स्थित मैसर्ज एसेंट फार्मास्यूटिकल्स एंड डायग्नोस्टिक्स को हार्मोन और जनरल टैबलेट्स, कैपसूल, सिरप, मरहम आदि उत्पादन के विस्तार प्रस्तावों को भी प्राधिकरण ने स्वीकृति प्रदान की।
निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : जगत प्रकाश नड्डा ने की एम्स तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा
यह भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट की मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना को मंजूरी