होम / Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- AAP के विधायकों को खरीदने की कोशिश

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- AAP के विधायकों को खरीदने की कोशिश

• LAST UPDATED : January 27, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: शनिवार 27 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। AAP सुप्रीमों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा AAP के 7 विधायकों को करोड़ो रुपयों में खरीदने की कोशिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा एक फर्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने ये आरोप अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए लगाए हैं।

AAP के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही बीजेपी

अरविंद केजरीवाल ने एक्स कर कहा, ‘पिछले दिनों इन्होंने(बीजेपी) हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।”

फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करने का षड्यंत्र 

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।’

ये भी पढ़ें- Viral: पंजाब में मुर्गे को हर वक्त रही पुलिस सुरक्षा, वजह…

ये भी पढ़ें- Haryana Board: हरियाणा बोर्ड ने जारी की कक्षा 9 और 11…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox