India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: शनिवार 27 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। AAP सुप्रीमों ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा AAP के 7 विधायकों को करोड़ो रुपयों में खरीदने की कोशिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा एक फर्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने ये आरोप अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए लगाए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स कर कहा, ‘पिछले दिनों इन्होंने(बीजेपी) हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।”
पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2024
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया। इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।’
ये भी पढ़ें- Viral: पंजाब में मुर्गे को हर वक्त रही पुलिस सुरक्षा, वजह…
ये भी पढ़ें- Haryana Board: हरियाणा बोर्ड ने जारी की कक्षा 9 और 11…