India News ( इंडिया न्यूज ), Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर कल से खबर आ रही थी कि आज उनके घर पर छापा मारने ईडी आ रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दावा किया था। जिसके बाद अब केजरीवाल सब के सामने अपनी बात रख रहें हैं। गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। जिस दौरान उन्होने बोला कि बीजेेपी उन्हे गिरफ्तार कराना चाहती है। इसी बीच उन्होने ईडी के समन को गैरकानूनी भी बताया।
गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा, बीजेपी का मकसद सही जांच करना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है। इनका मकसद है कि मुझे पूछताछ के बहाने बुला लो और गिरफ्तार कर ले, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाऊं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, CBI ने मुझे 8 महीने पहले मुझे बुलाया था मैं गया था, लेकिन ईडी के समन गैरकानूनी हैं। ये पूछताछ के बहाने मुझे अरेस्ट करना चाहते हैं। जो बीजेपी से नहीं मिलता, उसे ये जेल भेज देते हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को भी इन्होंने इसलिए जेल में डाला। अगर वे भी बीजेपी से हाथ मिला लेते , तो जेल से बाहर होते। जो भी इनसे हाथ मिला लेता है, वह ईमानदार हो जाता है। जो कुछ भी इस देश में चल रहा है वह खतरनाक है। हमारे शरीर में खून का हर कतरा देश के लिए है। हम हमेशा देश के लिए लड़े हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, खुलेआम गुंडा गर्दी चल रही है। किसी को भी पकड़कर जेल डाल दो। मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है। ये झूठे केस लगाकर मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं। मेरे वकील ने बताया कि ये सभी समन गैरकानूनी हैं। ये गैरकानूनी क्यों हैं, इनका जवाब मैंने ED को दिए हैं। अगर ये सही समन भेजते हैं, तो मैं जांच में सहयोग करूंगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आप लोग दो साल से शराब घोटाले का नाम सुन रहे हैं। लेकिन अभी तक घोटाले में एक भी पैसा नहीं मिला। क्योंकि घोटाला हुआ ही नहीं। अगर होता तो पैसा मिलता। उन्होंने कहा, बीजेपी झूठे आरोप लगाकर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: गिरफ्तार होने वाले हैं सीएम अरविंद केजरीवाल? ED ने…