होम / Asian Games: सिरमौर की बेटी बनी भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान, चीन जा करेंगी नाम रोशन

Asian Games: सिरमौर की बेटी बनी भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान, चीन जा करेंगी नाम रोशन

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Asian Games, Himachal: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई की बेटी रितु नेगी आज एशियाई गेम्स (Asian Games) में जा रही भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान है। 12 सदस्यों की यह भारतीय महिला कबड्डी टीम बुधवार को पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। इस टीम की उपकप्तानी हरियाणा की प्रियंका पिलानी को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक, चीन के हांगझोऊ में होने वाली इस 19वीं Asian games के लिए भारतीय टीम में हिमाचल प्रदेश से पांच लड़कियां शामिल है। जिसमें से तीन महिला खिलाड़ी शिलाई क्षेत्र की है। जिनका नाम सिरमौर की रितु नेगी, पुष्पा राणा और सुषमा शर्मा, साथ ही सोलन जिले की ज्योति तथा बिलासपुर की निधि शर्मा है। शिलाई क्षेत्र की रितु नेगी के भारतीय महिला कबड्डी टीम में कप्तान बनने से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

रितु नेगी पर पूरे प्रदेश को गर्व

Asian Games

Asian Games

19वीं एशियाई खेलों के लिए रितु नेगी और उनकी टीम पंजाब के पटियाला से दिल्ली यह रवाना हो चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट से यह पूरी की पूरी भारतीय टीम चीन स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य से उड़ान भरेगी। आपको बता दें की रितु नेगी एक बहुत ही बेहतरीन कबड्डी राइट कॉर्नर डिफेंडर है। इन्होंने पहले भी जूनियर इंडियन टीम में कप्तानी कर 2011 में मलेशिया में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। इसके बाद 2018 में 18वीं एशियन गेम्स में भारत के लिए इंडोनेशिया से रजत पदक भी प्राप्त किया है। आपको बता दें की 2019 में साउथ एशियन गेम्स में नेपाल में स्वर्ण पदक भी जीता था। रितु नेगी 2013 से लगातार भारतीय रेलवे टीम से खेलती आ रही है। इससे पहले उन्होंने हिमाचल के लिए कई पदक जीते हैं। उधर, उनके पिता भगवान नेगी को अपनी बेटी के भारतीय टीम का कप्तान चुने जाने पर बहुत गर्व है साथ ही उन्होंने उन्हें बहुत बधाइयां भी दी।

यह भी पढ़े- Shannon Project: शानन प्रोजेक्ट पर किसका हक? किसके पक्ष में आएगा अधिकार?

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox