इंडिया न्यूज, शिमला :
Aware of Voting : देशभर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए अभियान 25 जनवरी से शुरू हो गया है और यह 15 मार्च तक चलेगा। इसमें क्विज, वीडियो मेकिंग, गाना, पोस्टर डिजाइन और नारा लेखन की 5 प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश के लोगों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया ताकि इसे गिनीज बुक आफ रिकार्ड में शामिल किया जा सके।
सी. पालरासु ने कहा कि इन 5 प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी चुनाव आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में 20 हजार से लेकर 2 लाख का इनाम और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य : एक वोट की ताकत’ रखा गया है।
इसका मकसद जहां नए लोगों को मतदाता सूची में खुद को पंजीकृत करने के प्रेरित करना है, वहीं वे अपने वोट का इस्तेमाल करने को भी आगे आएं।
पाल रासु ने कहा कि अभी तक 35 हजार लोगों ने क्विज कंपीटिशन में भाग ले लिया है। प्रतिभागी 18 भाषाओं में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को चुनाव आयोग की वेबसाइट में आवेदन करना होगा। प्रतियोगिता का मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। Aware of Voting
Read More : HP CM जयराम ठाकुर के सीने में दर्द
Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube