होम / Awareness Against Drugs युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए बनेगा नया निदेशालय

Awareness Against Drugs युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए बनेगा नया निदेशालय

• LAST UPDATED : February 1, 2022

Awareness Against Drugs युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए बनेगा नया निदेशालय

इंडिया न्यूज, शिमला :

Awareness Against Drugs : हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने और तस्करी रोकने के लिए नए निदेशालय की स्थापना होगी। देश में यह अपनी तरह का पहला निदेशालय स्थापित होगा।

वहीं, जिलों में अलग-अलग खुफिया सेल भी स्थापित किए जाएंगे जो नशा कारोबारियों पर पैनी निगाह रखेंगे। प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में नशे की बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से एकीकृत ड्रग प्रिवेंशन नीति को अपनी स्वीकृति दी है।

इस नीति का मकसद हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों की तस्करी, मादक द्रव्यों का दुरुपयोग, नशीले पदार्थों की खेती, उत्पादन और खपत की गंभीर समस्या को रोकना है।

इसके अतिरिक्त इस नीति के तहत जब्ती के आंकड़े, संयुक्त दवा कानून प्रवर्तन संचालन और संयुक्त पूछताछ केंद्र की स्थापना होगी।

राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक ओपी शर्मा ने कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर विस्तृत प्रस्तुति दी थी। उधर, नशे के खिलाफ राज्यभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

गांव में सूचना तंत्र स्थापित होंगे। वैसे नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने और मादक पदार्थों का दुरुपयोग रोकने के लिए हिमाचल सरकार ने पहले ही नशा निवारण सहायता केंद्र खोला है।

अब यह केंद्र भी इसी निदेशालय के अधीन काम करेगा। मौजूदा समय में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग अलग-अलग और अपने-अपने तरीके से माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हैं लेकिन अब तस्कर को पकड़ने और युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए पालिसी तैयार की गई है।

नीति बनाने से पहले इसमें पुलिस, स्वास्थ्य और आबकारी एवं कराधान विभाग से भी सुझाव लिए गए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि इस निदेशालय के गठन के बाद राज्य में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी और युवा शक्ति को इसके चंगुल से निकालने के लिए ठोस तरीके से कार्य होगा। Awareness Against Drugs

Read More : Disaster Protection बगौड़ा में खुलेगा पहला एसडीआरफ

Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox