होम / B.Sc Nursing: 43 नर्सिंग कॉलेजों में दूसरे राउंड की हुई शुरुआत, 95 सीटों का हुआ प्रबंधन कोटे से आवंटन

B.Sc Nursing: 43 नर्सिंग कॉलेजों में दूसरे राउंड की हुई शुरुआत, 95 सीटों का हुआ प्रबंधन कोटे से आवंटन

• LAST UPDATED : August 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), B.Sc Nursing, Himachal: बीएससी नर्सिंग ऑनलाइन काउंसलिंग के दूसरे राउंड में प्रोविजनल सीटों का भी आवंटन हो गया है। इसके मुताबिक बीएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड में 769 प्रोविजनल सीटों का आवंटन किया गया। इनमें 95 सीटें प्रबंधन कोटे से आवंटित की गई हैं। एमएससी के लिए 23 और पोस्ट बेसिक बीएससी की 78 सीटें अलॉट की गई हैं।

दूसरे राउंड की हो चुकी शुरुआत

ये सीटें प्रदेश की अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि नेरचौक की ओर से आवंटित की गईं। पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 19 सीटें इन सर्विस कोटा, एक सीट प्रबंधन कोटे से आवंटित की गईं। बाकी सभी एचपी कोटे की हैं। इधर एमएससी नर्सिंग में दो सीटें इन सर्विस कोटा और 21 सीटें एचपी कोटे से आवंटित की हैं। प्रदेश के 43 नर्सिंग कॉलेजों में पहले राउंड में खाली बची सीटों को भरने के लिए यह दूसरा राउंड चल रहा है।

इस दौरान में प्रोविजनल सीटों का आवंटन हो चुका है और एक दो दिन के भीतर ही फाइनल सीटों का आवंटन होगा। सात-आठ अगस्त को अलॉट की गई सीटों पर अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। उधर, मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा का कहना है कि प्रोविजनल सीटें आवंटित कर दी हैं।

ये भी पढ़े- कुल्लू में ब्यास नदी में बहा एक युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox