India news (इंडिया न्यूज़), Bajrang Dal Row, हिमाचल प्रदेश: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टियों की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। जिसके बाद कांग्रेस खुद विवादों में आ गई है। कांग्रेस की इस घोषणा के होने ही इसका विरोध भी शुरू हो गया और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इसे देश के दूसरे राज्यों तक ले जाने की तैयारी कर रहा है। वीएचपी की तरफ से नौ मई को देशव्यापी हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की गई है।
कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन करने वाले बयान के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने देश के सभी मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर मंगलवार यानी नौ मई को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने की घोषणा की है। इसके जरिए वह कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने और उसकी पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से तुलना करने वाले निर्णय का विरोध करेगी साथ ही कांग्रेस के नेताओं को ‘सद्बुद्धि’ आने की प्रार्थना की जाएगी।