होम / Best Places For Summer Vacation: गर्मी छुट्टियों में घूमने की  5 बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहां जा सकते  है परिवार के संग

Best Places For Summer Vacation: गर्मी छुट्टियों में घूमने की  5 बेस्ट डेस्टिनेशन्स, जहां जा सकते  है परिवार के संग

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), 5 Best Places For Summer Vacation : बच्चों की अब गर्मी की छुट्टियां होने वाली है। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ समर वेकेशन को एन्जॉय करें और एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताए। चाहें आप अपने परिवार के साथ घूमने भी जा सकते है। वैसे भी हमारे देश में एक से बढ़कर एक घूमने वाली जगह हैं। वहीं लोग उन दिनों ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते है। क्योंकि वहा उन्हें अच्छें और सुहाने मौसम का आनंद लेने को मिले। अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए घूमने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ अच्छी और खूबसूरत जगाहों के बारे में बताते है। आप वहा अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है।

गर्मियों में घूमने की 5 अच्छी डेस्टिनेशन्स

दार्जिलिंग

बता दें दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। जहां अपको बेहद खूबसूरत नजारें देखने को मिलेंगे। यहां बर्फ से ढके कंचनजंगा का खास नजारा देख सकते हैं। हरे-भरे चाय के बगवानों की खूबसूरती लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। 

मसूरी 

मसूरी  हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत जगाहों में से एक है। इसको पर्वत की रानी के नाम से भी जाना जाता है। जहां थोड़ी हि दूरी पर आप देहरादून का भी आंनद ले सकते हैं।

मुन्नार

केरल में स्थित एक बहुत ही सुन्दर और दिल को जीत लेने वाला शहर है। बता दें यहां पर आप बहुत सरे एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ भी कर सकते है, जैसे ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग।

शिमला  

गर्मी में ज्यादातर लोग हिमाचल घुमना पसंद करते हैं। ऐसे में शिमला बेहद खूबसूरत जगह में से एक है। वहां का मौसम हमेशा हि बहुत अच्छा होता हैं। ऐसे मौसम में अपको घूमने में बहुत मजा आएगा।

मनाली

भारत का सबसे मशहूर और जाना माना हिल स्टेशन मनाली है। ये गर्मियों में सबसे ज्यदा घुमने वाली जगह है। यहां का तापमान गर्मियों में 2-20 डिग्री सेल्सिअस तक होता है। यह आप कई एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते है। जैसे में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स, स्किंग।

ये भी पढ़ें- Bipasha Basu: Bipasha Basu ने बेटी के साथ डांस करते हुए किया क्यूट वीडियो शेयर, वीडियो देख फैंस हुए खुश

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox