India News Himachal ( इंडिया न्यूज) Bilaspur Firing Incident: बिलासपुर गोलीकांड को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. गोलीकांड में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का नाम आने पर बीजेपी ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल के खिलाफ रैली निकाली।
Also Read: Farmers protest: लाडोवाल टोल प्लाजा पर बैठे किसानों का अल्टीमेटम, दे…
इस दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जमवाल पर चिट्टा माफिया को पनाह देने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं बंबर ठाकुर ने DGP समेत बीजेपी के बड़े नेताओं पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। बंबर ने कहा कि डीजीपी उनसे 20 साल पुरानी रंजिश निकाल रहे हैं। डीजीपी अतुल वर्मा और त्रिलोक जम्वाल इस पूरी घटना के साजिशकर्ता हैं। इतना ही नहीं बयान देते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए डीजीपी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल जिम्मेदार होंगे। शायद यह मेरी आखिरी रैली हो।
उधर, बिलासपुर जिला न्यायालय के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में शनिवार को भाजपा की ओर से मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। विरोध प्रदर्शन में सांसद अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
Also Read: