India News (इंडिया न्यूज़) बिलासपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल्य ने किए माता श्री नैना देवी के दर्शन माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया और प्राचीन हवन कुंड में डाली आहुतिया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल के शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है।
उन्होंने आज सिविल हॉस्पिटल श्री नैना देवी के कार्य का निरीक्षण भी किया और अवश्य के दिशा निर्देश भी जारी किए। इसके भव्य निर्माण के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और श्री नैना देवी का सिविल हॉस्पिटल का कार्य जल्द पूर्ण होगा।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है यहां पर ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिले चिकित्सा सुविधा मिले उसके लिए प्रदेश सरकार भरसक प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि माता का यह दरबार विश्व विख्यात शक्तिपीठ है और यहां पर माता ज्वाला देवी की ज्योति भी माता से मिलने के लिए आती है जोकि माता जी का अद्भुत चमत्कार है उन्होंने कहा कि उन्होंने भी माता के दरबार में आशीर्वाद लिया है निश्चित रूप से उन्हें अपने कार्य करने में और ज्यादा शक्ति बल मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Himachal: नीराम शांडिल्य ने वैशाखी नलवाड़ मेला शुभारंभ, कहा- मेले एवं त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर