होम / Bilaspur: किरतपुर-मनाली फोरलेन की सुविधा अब होंगी जुलाई से शुरु, निर्माण कार्य नहीं हो पाया पूरा

Bilaspur: किरतपुर-मनाली फोरलेन की सुविधा अब होंगी जुलाई से शुरु, निर्माण कार्य नहीं हो पाया पूरा

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),  Bilaspur: हिमाचल प्रदेश के किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का निर्माण कार्य खराब मौसम होने के कारण आज 20 जून को भी पूरा नहीं हो पाया है। दरअसल कोशिश यह की जा रही थी कि 20 जून से पहले ही इस फोरलेन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की कई मंचों से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने या घोषणा भी की थी कि इस फूलन को 15 जून तक खोल दिया जाएगा।

21 जून से 24 जून तक दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जानकारी के लिए आपको बता दे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 21 जून से लेकर 24 जून तक अपने विदेशी दौरे पर रहेंगे। वहीं बता दे एनएचएआई को भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि कब तक इस फोरलेन का लोकार्पण होगा। फिलहाल फोरलेन कार्य को जल्दी करने के लिए स्वारघाट से बिलासपुर के मंडी भराड़ी तक पूरी तरह से यातायात के लिए भी बंद कर दिया गया है। हाल ही में हुई बारिश के कारण फोरलेन का काम और बढ़ रहा है।

मुख्य टनल को निर्माण कार्य के कारण किया गया बंद 

बता दें, अगर हम फोरलेन के निर्माण की बात करें तो अभी तक इसका निर्माण कार्य सुंदरनगर के हराबाग तक ही हुआ है। इससे आगे बाईपास बनाया जा रहा है। इसके अलावा जकात खाना में फ्लाईओवर का काम चल रहा है। वहीं कैंची मोड़ में समानांतर टनल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण मुख्य टनल को बंद किया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई में प्रधानमंत्री इस फोरलेन का उद्घाटन करेंगे।

शेष कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा

आगे आपको बताते चले की हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस फोरलेन के निर्माण कार्य की रिपोर्ट एनएचएआई से ली थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी तक कह नहीं सकते कि कब इसका उद्घाटन होना है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार आपको बता दे नड्डा ने निर्देश दिए हैं कि जल्द शेष कार्य को पूरा किया जाए।

ये भी पढ़ें- Vastu Plant For Home: गलती से भी ना लगाएं घर में ये पेड़-पौधे, बर्बादी का बन सकता हैं कारण

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox