India news (इंडिया न्यूज़), Bilaspur news, बिलासपुर: देशभर में ज्येष्ठ के मंगरवार के दिन लोग विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह भजिया के दरबार में जेष्ठ मंगलवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान श्रद्धालु दरबार में जयकारा लगाते नजर आए। पूरा दरबार बाबा के जयकारों से गूंज गया।
ज्येष्ठ मंगलवार के दिन लोग सड़क पर जाने वाले लोगों को पानी पिलाकर पुण्य के पात्र होते हैं। कहा जाता है कि ज्येष्ठ मंगलवार के दिन बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं का मेला लगता है। पंजाब, हिमाचल और हरियाणा से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए दुआ मांगते हैं।
ऐसी मान्यता है कि बाबा जी को रोट कड़ाह प्रसाद का भोग बहुत पसंद है साथ ही धूप-दीप और लौंग इलायची चढ़ाने से भी बाबा प्रसन्न होते हैं। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर बाबा जी के दरबार में बकरे भी चढाते हैं। बाबा नाहर सिंह सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लाइनों में ही बाबा जी के दर्शनों के लिए भेजा जाता है।
इसे भी पढ़े- J P Nadda: बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष…