India news (इंडिया न्यूज़), Bilaspur news, बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलापुर के ग्रामीणों ने मिलकर एक मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने 100 साल से ज्यादा पुरानी बावड़ी का जीर्णोद्धार किया है। इसके जीर्णोद्धार के बाद गर्मियों के दिनों में चिलचिलाती गर्मी में पशु पक्षियों और स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति होती रहेगी। यह बावड़ी 10- 15 सालों से बंद हो चुकी थी। इसका जीर्णोद्धार बिलासपुर की ग्राम पंचायत खरखड़ी के उप प्रधान कमल सहगल और स्वयं सहायता समूह और संत निरंकारी मिशन के सभी सदस्यों ने मिलकर किया।
यह बावड़ी आज से लगभग 100 साल पहले बनी हुई थी। इस बावड़ी को कई बार लोगों के सहयोग से साफ किया जाता था। परंतु यह बावड़ी 10- 15 सालों से बंद हो चुकी थी जिसमें काफी मलवा पड़ा हुआ था। इस जगह पर जंगली जानवरों छोटे-छोटे पशु-पक्षी और पालतू जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन लोगों ने मिलकर इस बावड़ी को साफ करने का निर्णय लिया और सभी ने इस कार्य को बहुत ही सही तरीके से किया। लोगों ने निर्णय लिया कि हम आगे भी समाज के लिए ऐसे काम करते रहेंगे।
बावड़ी के जीर्णोद्धार में संत निरंकारी मिशन के मुखिया श्री गुरदयाल सिंह विजय कुमार कमल देव देवराज और अन्य सदस्यों ने भाग लिया और साथ ही स्वयं सहायता समूह की सचिव श्रीमती पूनम देवी, रीना देवी, रानू देवी और अन्य सहायता समूह के सदस्यों के साथ ही समाजसेवी दीपक कुमार, संध्या देवी, राणा देवी और अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया।
इसे भी पढ़े- Ethanol plant: 500 करोड़ की लागत से स्थापित होगा एथेनॉल प्लांट