India news (इंडिया न्यूज़), Bilaspur news, बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 23 मई से पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय नाट्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन ने बताया कि बिलासपुर में 23 मई से लेकर 27 मई तक पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय नाट्य उत्सव शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार बिलासपुर में नाट्य उत्सव हो रहा है जिसको लेकर इस इवेंट को ऑर्गेनाइज करने में उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है।
यह प्रदेश स्तरीय नाट्य उत्सव पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें हर दिन एक घंटा फोक थिएटर और एक घंटा मॉर्डन थिएटर चलेगा। इस उत्सव में प्रदेश के 10 जिलों से अलग-अलग नाटक दल आएंगे, जहां पर आकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसमें कई हमारे हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध नाट्य दल है, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
जिलाधीश बिलासपुर ने कहा कि वे स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि इसे देखने के लिए जरूर आएं और साथ में अपने बच्चों को भी लेकर आएं, क्योंकि हम अपनी प्राचीन परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं और अपना ज्यादातर समय मोबाइल यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया पर व्यतीत करते हैं तो हमें इन इवेंट्स को भी जरूर देखना चाहिए।
इससे बच्चों में भी प्राचीन संस्कृति को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी साथ ही लोगों के बीच संस्कृति का प्रसार भी होगा। आज के समय में प्राचीनकाल की संस्कृति बिलुप्त होती जा रही है। हम सब को मिलकर इसे बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
इसे भी पढ़े- Blueberries: ब्लूबेरी खाने से मिलते है अचूक फायदे, हर उम्र…